गिरिडीह : जमुआ प्रखण्ड के रेम्बा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैम्प का समापन सफलतापूर्वक कर दिया गया। बीते 19 मई से ‘बीट द हीट 2022’ एजेंडा पर चल रहे इस कैंप का समापन 25 मई यानी बुधवार को किया गया।
जानकारी दी गई कि कैंप के दौरान बच्चों के बीच मॉडल मेकिंग,डिबेट,हिंदी ब्रिज कोर्स,फिंगर प्रिंटिंग,म्यूजिक,फैशन शो,बैलून ब्लास्ट, टारगेट हिटिंग,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निशिता मोहन्ती ने बताया कि एजेंडा के अनुरूप बच्चों ने समर कैम्प में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम काफी जरूरी हैं। प्रधानाध्यापिका ने समर कैम्प को सफल बनाने में अभिभावकों के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। वहीं विद्यालय के शिक्षक अखिलेश मिश्रा, रोहित ठाकुर, माइकल कुजुर, शिक्षिका स्वागतिका, क्रांति, दीप्ति, रजनी, शोभना और रूपवंत की सराहना की।