गिरिडीह में रवि का स्वागत करते लोग |
गिरिडीह : UPSC की परीक्षा में 38वां रैंक लाने वाले गिरिडीह के रवि कुमार बुधवार को गद्दी मुहल्ला स्थित अपने घर पहुंचे। यहां उनके स्वजनों और मुहल्ले वासियों के साथ शहर के लोगों ने इनका स्वागत फूल-माला और ढोल नगाड़ों के साथ खूब उत्साह के साथ किया। इस दौरान रवि की इनकी मां के द्वारा आरती भी उतारी गई और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
बता दें कि रवि गिरिडीह के गद्दी मोहल्ला के रहने वाले हैं। इनके पिता अजय कुमार साहा एलआइसी एजेंट है और बर्तन दुकान चलाते हैं वहीं मां नीलम देवी गृहिणी हैं। रवि ने 12वीं तक की शिक्षा गिरिडीह के बनियाडीह स्तिथ सीसीएल डीएवी से ग्रहण की जिसके बाद IIT ISM धनबाद से इंजीनियरिंग में स्नातक कर टाटा स्टील में दो वर्ष सेवा दी जिसके बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए। पिछले वर्ष भी इन्होंने प्रारम्भिक एवं मेंस निकाल लिया था लेकिन फाइनल मेरिट नहीं हो पाया था। जिसके बाद रवि फिर से तैयारी में जुट गए और इस बार 38वाँ रैंक प्राप्त कर सफल हुए। इनकी इस सफलता से पूरा गिरिडीह इन पर गर्व कर रहा है।