Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeIndiaअल अक्सा मस्जिद से हिंदुओ पर हमला करने की अपील, जिहाद का...

अल अक्सा मस्जिद से हिंदुओ पर हमला करने की अपील, जिहाद का किया गया आह्वान

नई दिल्ली : पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों के विरोध में यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद पर 10 जून को हिंदू विरोधी रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदुओं के प्रति जमकर हेट स्पीच दिए गए और हिंदुओं के खिलाफ जिहाद शुरू करने की बात कही गई।

द मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईएमआरआई) की रिपोर्ट या आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद में रैली के दौरान फिलीस्तीन के इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम ने गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं के खिलाफ जिहाद शुरू करने का आह्वान किया।उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास हिंदुओं को सबक सिखाने के लिए सक्षम सेना है। हम अल अक्सा मस्जिद से मुस्लिमों की सेनाओं को संबोधित कर रहे हैं। मिस्र, तुर्की, जॉर्डन और सभी मुस्लिम देशों में हम कहते हैं, तुम कहां हो? क्या यह तुम्हारे धर्म और पैगंबर मोहम्मद का समर्थन करने का सही समय नहीं है? क्या यह सही समय नहीं है कि आप अपने देशों को आजाद कराएं? पाकिस्तान के लोगों, आपकी हिंदुओं का मुकाबला करने में अन्य किसी की तुलना में अधिक जिम्मेदारी है।

गाय की पूजा करने वाले हिन्दुओं के खिलाफ जिहाद करो, पाकिस्तान से हमला करने की अपील, यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद में कार्यक्रम के दौरान उगला गया हिंदुओ के प्रति नफरत@dprakashbjp @sambitswaraj @VHPDigital @SudhanshuTrived @sudhirchaudhary @SushantBSinha @AmanChopra_ @DrSJaishankar pic.twitter.com/2dEM0IHUjn

— News26 Jharkhand (@News26Jharkhand) June 13, 2022

इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इस्लामिक स्कॉलर सियाम लोगों को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं, उन्होंने कहा कि सबसे पहले अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान पर हमला किया। इसके बाद स्वीडन ने मुस्लिम बच्चों को अगवा किया। फ्रांस ने हमला किया। रूसियों ने कई बार हमला किया। फिर चीन ने अपराध किए। अब गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं ने मस्जिदों को नष्ट किया। मुस्लिमों के कत्ल किए और उनके गांवों को उजाड़ दिया। पाकिस्तान के लोगों आपको हिंदुओं से लड़ने में अधिक बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। वे बिल्कुल तुम्हारी सीमा पर है, उन्होंने तुम्हारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है और तुम्हारे लोगों को मार रहे हैं। हिंदुओं से मुकाबले के लिए जंग के मैदान को खोलने का समय आ गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS