गिरिडीह : जमुआ प्रखंड में संचालित प्रयास संस्था के मीडिया प्रभारी सुमन वर्मा ने रविवार को जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रयास पहल के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चे व ग्रामीण सभी भाग ले सकेगें। इस योग शिविर में अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु योगिक लवकुश आनलाईन माध्यम से जुड़ेंगे और सभी को प्रशिक्षण देंगे व मार्गदर्शन करेंगे। योगिक लवकुश योग के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से देश विदेश में लोगों को प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहे हैं।
इस बाबत प्रयास पहल संस्था के मीडिया प्रभारी सुमन वर्मा ने कहा कि हमारी संस्था समाज के सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। हम सभी बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अन्य सभी आवश्यक प्रशिक्षण से भी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। योग शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में योग के महत्व को सभी लोगों तक पहुचाना एवं अपने दैनिक जीवन में उसे शामिल करने के लिए जागरूक करना है। इन्होंने बताया कि सोनु मंडल पिछले एक महीने से प्रयास संस्था से जुड़े सभी बच्चों को निशुल्क मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा रहे हैं। इन्होंने कहा कि संस्था बच्चों का सर्वांगीण विकास करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।