गिरिडीह : जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के जमखोखरो में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयास पहल संस्था द्वारा रविवार को जमखोखरो में प्रयास पुस्तकालय की शुरुआत की गई। इस पुस्तकालय में 500 से अधिक पुस्तकों का संग्रह है जो गाँव समाज के सभी बच्चों व ग्रामीणों के लिए उपलब्ध रहेगा। पुस्तकालय की शुरुआत में मुख्य सहयोग गोरटोली के सुरेश प्रसाद यादव का रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जे.पी. के.आई. कालेज भंडारों के प्राचार्य प्रो. विवेकानंद कुशवाहा, गो डिजिट कम्पनी के मैनेजर कुंदन कुमार एवं चोला मंडलम जी.आई.सी. के जांच प्रबंधक रौशन कुमार उपस्थित हुए।
प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के बच्चों के लिए प्रयास पहल के द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। प्रयास पुस्तकालय से सभी बच्चे अपने नियमित पढाई के साथ साथ अब विभिन्न प्रकार के पुस्तकों के जरिये देश दुनिया की भी जानकारी प्राप्त कर अपने ज्ञान का विस्तार कर अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रयास संस्था गाँव समाज के सभी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा व मागदर्शन उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं। प्रयास के 10 विभिन्न शिक्षण केन्द्रों के माध्यम से 2500 से अधिक बच्चे इस संस्था से निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर सुबोध कुशवाहा, पंकज कुमार, राजू राय, संतोष कुशवाहा, मनोज राणा, रंजीत मेहथा, बासुदेव यादव, कैलाश महथा, पंकज साव, विशेषवर रविदास, कमलेश रघुकला, अमन भारतीय, सोनु मंडल, करण कुमार, सुनिल कुमार, भोला बर्मा, महावीर वर्मा, प्रिया कुमारी, नितु कुमारी, कविता कुमारी आदि ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।