गिरिडीह : भाकपा माले गिरिडीह इकाई ने शनिवार को शहर के झंडा मैदान में केंद्र सरकार की नीतियों को रोजगार, किसान, मजदूर विरोधी करार देते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कार्यक्रम की अगुवाई माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के अलावे माले नेता नासिर शेख माले, नेत्री पूर्व मुखिया फूल देवी,माले नेता उज्ज्वल साव,माले नेता एकलव्य उजाला, मो कमरान आदि कर रहे थे।
गिरिडीह विधानसभा राजेश सिन्हा ने कहा कि बुलडोजर का जिस प्रकार से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं है। देश को बेहतर समझने वाले लोग ने समझ लिया है। बिना कोर्ट कचहरी का सहारा लिए घर को ढाया नहीं जा सकता है बल्कि उसके जरिये कई जनता के अरमानों को भी ढाने का प्रतीक बन गया है। बुलडोजर प्रतीक के जरिए युवा,किसान,बुजुर्ग,छोटे बड़े व्यपारी महिला, बेरोजगार, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, अनुबंधकर्मी आदि पर भी बुलडोजर चल रहा है। विनाश के प्रतीक इस बुलडोजर से एक भी तबका खुश नहीं है। सिर्फ खुश है तो अज्ञानी भक्त लोग। उनको भी जानकारी न के बराबर है।
माले के उज्ज्वल साव,फूल देवी,एकलब्य उजाला,कमरान,नासिर आदि ने कहा कि अग्निवीर के बारे बात करते हुए कह कि केंद्र सरकार गलत कर रही है। अग्निपथ योजना ने पूरे भारत के छात्रों को निराश किया है। केंद्र सरकार तत्काल इस योजना को वापस ले। वाट्सऐप या सोशल नेटवर्क में बिजी रहने वाले को आंदोलन के लिए अब सड़क पर आना होगा।
मौके पर मो मुज्जमिल,मो असगर,अमर प्रेम सहाय,सरफराज,मो राजा,अमर,नासिर,कमरान आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।