गिरिडीह : जिला खनन टास्क फोर्स ने सोमवार को सरिया बराकर पुल के समीप छापेमारी की और अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
जानकारी के अनुसार बालू के अवैध खनन,परिवहन व खरीद बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में सरिया के बराकर पूल के समीप छापेमारी के क्रम में बालू लदे सात ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। हालांकि ट्रैक्टर के कई ड्राइवर व मजदूर फरार होने में सफल रहे। लेकिन कारवाई के दौरान पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुई । जिन तीन लोगों से गिरफ्तारी हुई है उनमें पोटमा निमाटांड निवासी प्रेमचंद वर्मा, बगोदर निवासी चेतलाल महतो व रीतलाल महतो शामिल हैं।
इस बाबत खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार ने बताया कि सरिया क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बराकर नदी समेत अन्य नदियों से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है । शिकायत के आलोक में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार के अलावे सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, एस आई सुब्बल डे,लव कुमार, जीएन यादव, पुन ई उरांव, विनोद उपाध्याय समेत पुलिस के जवान शामिल रहे। टीम ने छापेमारी करते हुए अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरो को जब्त किया। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हालांकि कुछ लोग फरार होने में सफल रहे। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में लेकर इस मामले में खनन निरीक्षक अभिजीत मजमूदार के लिखित आवेदन पर सरिया थाना में कांड संख्या 90/22 तथा भादवि की धारा 379,411,414,420 खान व खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4/54,4,11ए,21 ए,21(6) व 22 के तहत सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।