वैन को हरी झंडी दिखाते उपायुक्त |
गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मोबाइल वैन को उपायुक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि नाबार्ड के तत्वाधान में जे०आर०जी बैंक ने वित्तिय साक्षरता हेतु एक मोबाइल वैन तैयार किया है। यह वैन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को बैंक से जोड़ने का प्रयास करेगा एंव उन तक अधिकतम वित्तिय लाभ पहुंचाने का कार्य करेगा।
इस बाबत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि जे०आर०जी बैंक ने इस वित्तिय वर्ष को वित्तिय समावेशन का वर्ष घोषित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता हेतु बैंक अनेक प्रयास कर रहा है जिससे राज्य के अंतिम व्यक्ति तक बैंक की सुविधा को पहुँचाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मोबाइल वैन में वो सारी सुविधा प्राप्त होगी जो अबतक बैंक के शाखा में जाने के बाद प्राप्त होती थी। बचत खाता खुलवाना, सामाजिक सुरक्षा बीमा, नगद लेन-देन, विभिन्न प्रकार के ऋण के बारे मे जानकारी प्राप्त करना समेत इस मोबाइल वैन में मोबाईल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, बीमा राशी का भुगतान आदि अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे। वैन द्वारा सरकार दवारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
कार्यक्रम में मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, क्षेत्रीय प्रबंधक विजय प्रकाश, नाबार्ड के डी०डी०एम० आशुतोष प्रकाश, जे०आर०जी बैंक के वरीय प्रबंधक कमल किशोर, प्रदीप कुमार बरनवाल, वित्तिय साक्षरता प्रबंधक उत्तम कुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।