हरी झंडी दिखाते अधिकारी |
गिरिडीह : गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 13 वीं जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बस स्टैंड स्तिथ सीआरपीएफ सातवीं बटालियन से नेहरू युवा केन्द्र गिरिडीह तथा 07 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के सहयोग से शनिवार को 40 जनजाति समाज के 44 युवक-युवती देहरादून के लिए रवाना हुए। सभी युवा देहरादून में 27 जून से 03 जुलाई तक आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। रवानगी से पहले यहां सभी को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
जरूरत की सामग्रियों का वितरण |
बताया गया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से वर्ष 2006 से लेकर अब तक नेहरू युवा केन्द्र संगठन तथा इस वाहिनी ने मिलकर अब तक कुल 12 जन जाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। इस बार युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के माध्यम से देहरादून ( उत्तराखण्ड ) जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। देहरादून अपने आप में एक विकसित राज्यों में से एक है। यह कार्यक्रम युवक युवतियों को उनकी समृद्ध परंपरा व सांस्कृतिक विरासत के प्रति जन जागरुकता और अन्य राज्यों की परंपरा को जानने समझने का मौका देता है। ये सभी देहरादून ( उत्तराखण्ड ) में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भी शामिल होंगे।
बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों, कौशल विकास, शैक्षिक और रोजगार के अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकी और औद्योगिक उन्नति को प्रतिभागियों के समक्ष उजागर करना है। साथ ही उनकी समृद्ध पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरुक करना एवं उन राज्यों के वेशभूषा संस्कृति एवं बोलचाल,रहन सहन इत्यादि के बारे में जानकारी एकत्रित कर आने वाली पीढ़ी के लिए इसे संरक्षित करने में सक्षम बनाना है। ताकि युवा आप अपने देश के सांस्कृतिक संरक्षण में अपने संपूर्ण योग्यदान दें।
कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ 7th बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी आर० एस० यादव, द्वितीय कमान अधिकारी अच्छे लाल यादव, उप-कमाण्डेन्ट, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा० रवि रंजन, अधिनस्थ अधिकारी सूबेदार मेजर पन्ना लाल ठाकुर, निरीक्षक / जीडी यू०पी ० सिंह , उप निरीक्षक / जीडी चन्द्रशेखर सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक जीडी अमीर सिंह उपस्थित थे । सभी ने प्रतिभागियों को सुखद, सफल एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी और कहा कि आशा है कि इस आयोजन के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए आप सभी इससे लाभान्वित होगें।