Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : जमुआ के लोगों को मिलेगी जल जमाव और बदबू की...

गिरिडीह : जमुआ के लोगों को मिलेगी जल जमाव और बदबू की समस्या से राहत, डीसी ने किया निरीक्षण

लोगों की समस्या से अवगत होते उपायुक्त

गिरिडीह : जमुआ के लोगों को जलजमाव से होने वाली समस्याओं और बदबू से जल्द राहत मिलेगी। जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार शाम जमुआ चौक पर बुद्धिजीवियों और व्यवसायियों से बातचीत की और जल जमाव व जल निकासी निवारण पर लोगों की राय से अवगत हुए। उपायुक्त ने जमुआ चौक, पेयजल स्वच्छता कार्यालय, जमुआ सीएचसी, ब्लॉक परिसर गेट, देवघर रोड व थाना रोड में जल जमाव की समस्या का निरीक्षण स्थल पर जाकर किया। डीसी के साथ कार्यपालक अभियंता भोलाराम, जमुआ के बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप दास भी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों के सामने ग्रामीणों की ओर से समस्या को सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार सुधीर द्विवेदी ने रखा।बताया गया कि जमुआ में नाली बन्द होने के चलते होटल व दुकानों के कचरे सड़क पर बहाए जाते हैं जिससे इतनी बदबू आती है कि लोगों का खड़ा रह पाना भी दूभर होता है।

समस्याओं से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि जल निकासी के लिए समुचित प्रबन्धन तथा उपाय करें। अतिक्रमण मुक्त कर नालियों की सफाई व सुदृढ़ीकरण करने की बात भी कही।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव उर्फ लाटी यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, बीस सूत्री सदस्य सच्चिदानन्द सिंह, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, राजद नेता हुलास यादव, रूपलाल दास, शंकर यादव, फरीद आलम, रंधीर यादव, धर्मेंद्र यादव जयलाल यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS