गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत तारा के ग्राम मुराखारी गांव में विगत 25 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने से लोग काफी परेशान थे। लेेकिन पंचायत सदस्य मनोज पंडा, मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो आदि के प्रयास से शनिवार को खारी गांव में एंडविल केबल के इंजीनियर सर्वेश कुमार के द्वारा एनविल केबल का ट्रांसफार्मर लगाया गया और पूरे गांव में बिजली पुनः बहाल हो गई।
ग्रामीण प्रकाश जाधव, वासुदेव जाधव, वार्ड सदस्य बबीता देवी, राजेश पंडित, पप्पू पंडित, बनारस राज, इतवारी राय, रामू यादव, प्रदीप पंडित, बुद्धू यादव, जानकी यादव, अजय पंडित समेत अन्य लोगों ने जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्य करने वाले प्रतिनिधि पंचायत में विकास के लिए जरूरी हैं।
ट्रांसफार्मर लगाने में बिजली कर्मी धनराज महतो, भागीरथ महतो आदि ने अपना अहम योगदान दिया।