गिरिडीह : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को जमुआ प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा फलदार,छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने जानकारी दी कि इन्होंने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बीएलओ को सुविधानुसार पौधारोपण का कार्य और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाने का निर्देश संबंधित बूथ के बीएलओ को दिया गया था। इसी कड़ी में पोबी मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 225 में भी बीएलओ ने पुष्पा देवी ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को जागरूक ,उत्प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इसी प्रकार विभिन्न सामाजिक संगठनों,गैर सरकारी प्रतिष्ठानों द्वारा कार्यशाला व पौधारोपण का कार्य किया गया।