गिरिडीह : आगामी 26 जून पेंशन जयघोष महासम्मेलन को लेकर एनएमओपीएस गिरिडीह जिला इकाई की टीम तैयार है। जिला टीम ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के सरकारी कार्यालयों, सदर अस्पताल, एसडीओ ऑफिस, उच्च विद्यालय पचंबा, मकतपुर, सुग्गासर, बनियाडीह, पुलिस लाइन के सभी पदाधिकारियों, जिला समाहरणालय संगठन के समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इस मुहिम को अंतिम रूप दिया।
बताया गया कि एनएमओपीएस झारखंड के बैनर तले 26 जून को मोराबादी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित जयघोष महासम्मेलन में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे और एनएमओपीएस की राज्य कार्यकारिणी के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु अपनी पूरी फौज के साथ शामिल होंगे।
आज की मुहिम खासकर एनएमओपीएस की उस महिला प्रकोष्ठ को समर्पित रहा जिसने 26 जून पुरानी पेंशन ही एक जुनून के लिए अपने बाहों पर ओपीएस हेस्टैक का मेहंदी रचा कर पूरे झारखंड के महिला साथियों को प्रेरित किया। इन्होंने कहा कि 26 जून इस महा जयघोष सम्मेलन को सफल करेंगे और सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन को लेकर अपने अपने घर लौटेंगे।
आज की इस मुहिम में समाहरणालय के अनूप कुमार सिन्हा, मुक्तेश्वर प्रसाद, मुरारी प्रसाद, प्रदीप गोस्वामी, प्यारेलाल पांडे, अमित कुमार सिन्हा, संजीत कुमार सिंह, झारखंड के तमाम विभागों के पदाधिकारी, एनपीएस के प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, शिक्षकेतर कर्मचारी के संयोजक विकास सिन्हा, मीडिया प्रभारी मिथुन राज, बम शंकर, गिरिडीह प्रखंड के संयोजक राजेश कुमार सिंह के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। कहा कि 26 जून की सुबह 6:00 बजे झंडा मैदान से सभी कुच करेंगे और रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ऐतिहासिक निर्णय का गवाह बनेंगे।