साइकिल रैली का आयोजन |
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद के केंदुवागढहा में शुक्रवार को ज्वाला युवा क्लब के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यहां अतिथियों ने हरि झंडी दिखा कर साइकिल रैली को रवाना किया।
मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल चलाने से सिर्फ सेहत ही सही नहीं रहती बल्कि मानसिक संतुलन भी ठीक रहता है। इसलिए लोग हर दिन कम से कम दो किलोमीटर तक साईकल चलाऐं।
क्लब अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ज्वाला ने बताया कि कई चिकित्सकों ने भी इस बात को स्वीकारा है कि अगर आप योगा व वाकिंग नहीं करते हैं तो कम से कम दो किलोमीटर साइकिल चलाने पर आपके शरीर की आधी बीमारी दूर हो जाएगी और पर्यावरण भी संतुलित रहेगा।
मौके पर क्लब सचिव पप्पु कुमार वर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रतिभा कुमारी, स्वदेश कुमार, शिवम कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।