गिरिडीह : जिले के तीसरी प्रखंड के मध्य विद्यालय चंदौरी (बालक) में बच्चों को मिड डे मिल के तहत भोजन ठीक से नहीं मिलने पर विद्यार्थियों के द्वारा हंगामा किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच पड़ताल करते हुए न्याय के लिए मांग किया है।
आवेदन के अनुसार बताया गया कि स्कूल में विद्यार्थियों के मध्यान भोजन के लिए जो चार्ट लगी हुई है, उसके अनुसार विद्यार्थियों को भोजन नहीं दिया जा रहा है।
सरकारी नियम के अनुसार बच्चों को प्रतिदिन अलग-अलग सब्जी व अंडा देना है। लेकिन बच्चों को कभी चावल-सब्जी और कभी चोखा-चावल खिलाया जाता है । अंडा और केला तो न के बराबर ही दिया जाता है।
स्कूली बच्चों के द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार के द्वारा मिड डे मिल का जो भत्ता(राशि) आया है वह भी इन्हें नहीं दिया गया है। कहा कि राशि आधा दिए जाने की बात कही जा रही थी। बच्चों ने जब इस बारे में प्रधानाध्यापक से पूछने की कोशिश की तो प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। छात्रों द्वारा इस दौरान मार पीट करने का भी आरोप लगाया गया है।