गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड में 12 लोगों के विरुद्ध देवरी थाना में बिजली चोरी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विभाग के जेइ दुर्गेश नंदन सहाय के नेतृत्व में यह करवाई की गई। छापेमारी टीम में विद्युत कर्मी अरविंद कुमार साव, जहांगीर आलम, टेक नारायण यादव आदि उपस्थित थे। टीम ने देवरी प्रखंड के कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान बिजली चोरी करते पकड़ाए 12 लोगों के खिलाफ कारवाई की गई। इनमें मरपोका के सुजीत कुमार वर्मा, रूपन महतो, बैरिया के रमेश बर्णवाल, बैरिया नावाआहर के जमील अंसारी, हाफिज अंसारी, मानिकबाद बक्को गांव के मोहम्मद जमील, केदार वर्मा, सुखदेव राम, नितेश वर्मा, मानिकबाद हरिलवातरी के रूपेश उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, उज्जवल उपाध्याय शामिल हैं। सभी के विरुद्ध बिजली चोरी करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।