गिरिडीह: देवरी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गादीकला की प्रधान शिक्षिका लता कुमारी ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एमपी सिंह, स्कूल के शिक्षक ज्योतिष कुमार समेत प्रबंधन समिति के सदस्य राजकुमार रजक व अन्य सदस्यों पर इनके साथ गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर शिक्षिका लता कुमारी बुधवार को गिरिडीह समाहरणालय परिसर पहुंची और उपायुक्त समेत क्षेत्र पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से इसकी लिखित शिकायत की।
जानकारी दी गई कि लता कुमारी प्रधान शिक्षिका होने के कारण स्कूल के प्रधानाध्यापिका का प्रभार संभाल रही है।मंगलवार की सुबह स्कूल संचालन के दौरान प्रार्थना के समय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एमपी सिंह, उनके भाई ज्योतिष कुमार, विद्यालय के पारा शिक्षक राजकुमार रजक 12 से 15 अन्य लोगों के साथ स्कूल कैंपस पहुंचे। राजकुमार रजक ने जबरदस्ती इनसे पासबुक और मोहर लेने की कोशिश की। लता कुमारी ने पासबुक और मोहर देने से मना कर दिया तो राजकुमार भड़क गया। शिक्षिका ने कहा कि बीईओ द्वारा लिखित माध्यम से प्रभार देने के बाद ही ये मोहर और पासबुक दे सकती हैं। आरोप है कि इसी बीच उन लोगों ने शिक्षिका को गंदी गंदी गालियां दी। इसके अलावे उन लोगों द्वारा विद्यालय के कमरे का ताला भी बंद कर दिया गया।
शिक्षिका ने बताया कि ये घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना रही थी लेकिन राजेश यादव ने इनका मोबाइल छीन लिया। बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के पैसा को गबन करने के उद्देश्य से एक टीम गठित कर इस तरह की रणनीति बनाई गई है और घटना को अंजाम दिया गया है। इन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन समिति के राशियों का गबन किया जा चुका है।
महिला शिक्षिका ने कहा कि ये एक विधवा औरत है। ज्योतिष कुमार द्वारा उन्हें देख लेने की धमकी दी गई है। डर से ये आज स्कूल भी नहीं पहुंची। शिक्षिका ने जिले के उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक और क्षेत्र पदाधिकारी से इस मामले की जांच कर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की मांग की है।