गिरिडीह: जिला परिषद सभागार में नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने शनिवार को विधिवत रूप से फीता काटकर अपने चेंबर का उद्घाटन किया और फिर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने भी पदभार ग्रहण किया। मौके पर डीडीसी शशि भूषण मेहरा, कार्यपालक अभियंता भोलाराम, जिप सदस्य प्रभा वर्मा, अनवर हुसैन, पिंकी वर्मा, दिनेश राणा, प्रवीण मुर्मू सहित कई सदस्यगण मौजूद थे। इस दौरान दोनों नवनिर्वाचितों का स्वागत बुके देकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिप अध्यक्ष ने पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या एक बड़ी समस्या है। पेयजल की समस्या का निदान करना हमारी प्राथमिकता में है। अन्य कई प्रमुख समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। इन्होंने कहा कि ये बोलने से ज्यादा करने पर विश्वास करती हैं।
जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि जल्द ही उपाध्यक्ष पद के चैंबर का उद्घाटन भी किया जाएगा और कार्यों का सुचारू रूप से संचालन कर लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों मिलकर क्षेत्र की जितनी की समस्याओं का समाधान करेंगे।