अस्पताल में इलाज करवाता घायल युवक |
जानकारी के अनुसार बिशनपुर के रहने वाले कन्हैया लाल के पुत्र चंदन कुमार को इसके दोस्तों ने शास्त्री नगर पार्क के समीप बुलाया। पार्क के समीप तू तू मैं मैं हुई जिसके बाद गुड्डू अंसारी से चंदन पर करीब 7-8 बार चाकू से वार किया। घटना में चंदन बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। किसी तरह यह भागते हुवे बस स्टैंड की तरफ पहुचां। जहां से इसके परिचित लोग इसे सदर अस्पताल लाए। जहां युवक का इलाज चल रहा है।
बताया गया कि घटना के अंजाम देते वक्त हमला करने वाला युवक गुड्डू अंसारी के साथ उसका साथी भी मौजूद था। दोनों भंडारीडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से दोनों फरार हैं।
इधर नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।