गिरिडीह : पचम्बा थाना अंतर्गत नर्मदा धाम के पीछे स्तिथ जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। शव काफी पुराना बताया जा रहा है और उससे काफी दुर्गंध निकल रही है। शव की शिनाख्त भी फिलहाल नहीं हो सकी है। इधर शव देखे जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी है। सुचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा।