गिरिडीह : जिले के पीरटांड़ प्रखंड के कुंडको गांव के रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता व रेणु देवी की पुत्री अनुपमा कुमारी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 91 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर प्रोजेक्ट हाई स्कूल हरलाडीह की टॉपर बनी है। छात्रा अनुपमा की सफलता से इनके परिजन, विद्यालय परिवार और शुभचिंतक काफी खुश हैं। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अनुपमा बचपन से ही मेधावी छात्र रही है पूर्वक आयोजित मेधा छात्रवृति समेत अन्य परीक्षाओं में प्रखंड एवं जिले में अच्छा रैंक प्राप्त करती रही है। एक बार फिर इसने हम सभी को गौरवान्वित किया है।
जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2022 में भी अनुपमा सम्मिलित हुई थी। जिसके तहत छात्रा को रांची के रातू स्थित झारखंड काउंसिल आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग DIET कैंपस में आवासीय सुविधा के तहत विशेषज्ञों द्वारा विशेष कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।
छात्रा अनुपमा ने बताया कि ये काफी खुश हैं। इनका सपना सिविल सेवा के माध्यम से गरीबों की सेवा करना है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।