Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : पेंशन जयघोष महासम्मेलन को लेकर एनएमओपीएस की दो टीमों का...

गिरिडीह : पेंशन जयघोष महासम्मेलन को लेकर एनएमओपीएस की दो टीमों का दौरा

गिरिडीह : NMOPS गिरिडीह इकाई के बैनर तले जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अगुवाई में गिरिडीह एनएमओपीएस की दो टीम का दौरा 26 जून के पेंशन जयघोष महासम्मेलन को लेकर किया गया। बताया गया कि 26 जून के ऐतिहासिक पेंशन जयघोष महासम्मेलन के आन्दोलन को गति देने के लिए भ्रमण किया गया है। बताया गया कि जिले के सरिया, बगोदर, बिरनी और राजधनवार के प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालयों के साथ सरकारी कार्यालयों का दौरा कर सभी NPS कर्मियों से संपर्क स्थापित किया गया तथा आगामी 26 जून को पेंशन जयघोष महासम्मेलन में भारी से भारी संख्या में राँची चलने का आह्वान किया गया।

जिला संयोजक श्री कुशवाहा ने कहा कि एनपीएस कर्मियों का उत्साह और जुनून निश्चित रूप से झारखंड के इतिहास में एक इबारत लिखेगा। नई पेंशन स्कीम जैसे राक्षसी वित्तीय प्रणाली को खत्म करके सामाजिक सुरक्षा की पक्षधर पुरानी पेंशन की बहाली कराने के लिए जीत और परिश्रम आज रंग ला रहा है। सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन हमारे मामले के प्रति संजीदा हैं। बहुत जल्द पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निर्णायक पत्र जारी करने की उम्मीद है। आज की कैबिनेट में पूरी उम्मीद है की एनपीएस का संघर्ष रंग लाएगा। 

प्रान्तीय मीडिया प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने सभी संगठनों के सहयोग मिलने से खुशी प्रकट की। साथ ही कहा कि लगभग दो हजार कर्मियों की उपस्थिति गिरिडीह जिले से होगी। 

+2 शिक्षक संघ के प्रान्तीय संगठनमंत्री डॉ विमलेन्दु कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारी अस्मिता की लड़ाई है। इन्होंने सभी +2 शिक्षकों से आह्वान किया कि अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाएं। कहा कि काल के गवाह बनें महेंद्र महतो, +2उच्च विद्यालय डोरण्डा के विनोद यादव, विनोद कुमार, बेंगाबाद प्रखण्ड के उमाशंकर राम, भुवनेश्वर वर्मा ने इस प्रखण्ड में आन्दोलन की सफलता हेतु विद्यालयों का भ्रमण किया। जबकि दूसरी टीम प्लस टू उच्च विद्यालय भरकट्टा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बागोडीह, प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया के प्रधानाध्यापक सहित पूरी टीम प्रखंड संयोजक के अलावे कोषाध्यक्ष सूरज देव प्रसाद, नरेश मंडल, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार के साथ सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं और अटका में सुशील कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरंडा के डीडीओ ने लोगों को 26 जून को “एक ही जुनून पुरानी पेंशन” को लेकर रांची चलकर अपने हक को लेने का आग्रह किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS