गिरिडीह : बरगंडा स्तिथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में पदक हासिल करने और भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस बाबत विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि विद्या विकास समिति, झारखंड के तत्वाधान में 33वाँ प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता हजारीबाग में 24 जून को संपन्न हुआ। कबड्डी में बाल वर्ग भैया और बहन एवं किशोर वर्ग में भैया ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए तीन स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इन्हीं विजेता भैया-बहनों को मेडल,प्रशस्ति पत्र एवं दल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बताया गया कि प्रथम स्थान प्राप्त भैया-बहन आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने भागलपुर(बिहार) प्रस्थान करेंगे।
मौके पर विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा एवं प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि ये बच्चों की कड़ी मेहनत, दल भावना का समन्वय एवं कोच अनिता कुमारी और प्रसून सिंह के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है। प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार होनहार बच्चों को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।