गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर प्लस टू हाई स्कूल में प्रैक्टिकल मार्क्स देने में विद्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने एवं विद्यार्थियों से अनुचित पैसा वसूले जाने का आरोप लगाया। आवेदन में लिखा गया कि कुछ विद्यार्थियों ने जानकारी दी कि प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह के शिक्षक बीके सिन्हा के द्वारा छात्र-छात्राओं पर जबरन इनसे ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाया जा रहा है। विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर पैसा की मांग की जा रही है। ये उचित नहीं है। कहा गया कि शिक्षक बी के सिन्हा पर पूर्व में भी छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लग चुका है।
इन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से निवेदन किया है कि इस विषय पर जांच कर दोषी शिक्षक पर उचित करवाई की जाए।मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष सिंह, नगर मंत्री अक्षय कुमार, नगर सह मंत्री उज्जवल तिवारी, नगर कार्यालय मंत्री रौशन राय आदि उपस्थित थे।