गिरिडीह : बरगंडा के रहने वाले कौशिक कुमार ने झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) की संयुक्त परीक्षा में 113वां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। ये जिला समादेष्टा के पद पर चयनित हुए है।
कौशिक न्यू बरगंडा स्थित कुटिया मंदिर के समीप रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी संतोष कुमार पाठक के पुत्र हैं। कौशिक फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हैं। लेकिन अब ये जिला समादेष्टा के पद पर अपनी सेवा देंगे।
कौशिक इसके पूर्व संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के मुख्य परीक्षा में भी समिल्लित हुए थे। इसी क्रम में वे झारखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल हुए और सफलता प्राप्त की। इनकी इस सफलता से इनके परिवार वाले बेहद खुश हैं। इन्हें तथा इनके पूरे परिवार को शुभकामना व बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।