Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : बिजली तार से टकराई बस, बिजली आपूर्ति बाधित, बड़ा हादसा...

गिरिडीह : बिजली तार से टकराई बस, बिजली आपूर्ति बाधित, बड़ा हादसा टला

घटनास्थल पर फंसी बस

गिरिडीह : शहरी के मकतपुर चौक में रविवार की दोपहर बिहार के मधवापुर से बारात लेकर आ रही जय माता दी बस में बिजली का तार फंस जाने से बिजली के दो पोल क्षतिग्रस्त होकर बस के ऊपर गिर गए। हादसे के दौरान बिजली का प्रा हालांकि राहत की बात ये रही कि बिजली सप्लाई चालू रहने के बाद भी कोई बड़ा हादसा नही हुआ। 

जानकारी के अनुसार हादसे के वक़्त बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे। बस बिहार के मधवापुर से गिरिडीह के उत्सव उपवन जा रही थे। ड्राइवर को रास्ते की सही जानकारी नहीं होने के कारण बस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में घुस गई और फिर मकतपुर चौक में बिजली का तार बस के ऊपर वाले भाग से टकराया गया। बस चालक को इसकी भनक नहीं लगी कर वह बस को आगे बढ़ाने लगा। जिससे बिजली के तार पर दबाव पड़ा और कई बिजली के खंभे नीचे की ओर झुक गए। 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और मकतपुर के कई लोगों के सहयोग से तार को हटाकर बस को तार से अलग किया।

घटना में झुके हुए खंभे

इस बाबत मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि मकतपुर चौक और आस पास नो एंट्री का बोर्ड नहीं लगे रहने के कारण ड्राइवर समझ नहीं सका और भीड़ भाड़ वाले इलाके में प्रवेश कर गया। राहत की बात है कि बिजली प्रवाहित होने की स्तिथि में भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल बिजली विभाग की टीम तार को दुरुस्त करने में लग गई है। उम्मीद है कि शाम तक व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS