गिरिडीह : जिले के गांडेय प्रखंड स्तिथ मनियाडीह में हूल दिवस के अवसर पर गुरुवार को भाकपा माले ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। भाकपा माले ने 168 वें ऐतिहासिक हूल दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए न सिर्फ प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर नायकों सिद्धू-कानू, चांद-भैरव, फूलो-झानो सहित अन्य क्रांतिकारियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बल्कि मौजूदा दौर में हूल दिवस को और भी ज्यादा प्रासंगिक बताते हुए कहा कि जल-जंगल-जमीन पर जनता के अधिकार तथा जन अधिकारों पर फासीवादी केंद्र सरकार के बढ़ते हमले के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम किशोर हांसदा तथा संचालन पोरन सोरेन ने करते हुए हूल दिवस के महानायकों को श्रद्धांजलि दी और मौजूदा समय जनता के हक-अधिकारों के प्रति सरकार की उपेक्षा पर प्रकाश डालते हुए इसके खिलाफ आज के दिन संकल्प लेकर संघर्ष तेज करने पर जोर दिया।
बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा कि आज हूल दिवस की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। तमाम तरह की खनिज संपदा सहित अन्य प्राकृतिक संसाधनों पर भी कंपनियों का कब्जा दिलाया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने जनता के हक-अधिकारों हमला करते-करते अब उनके लोकतंत्र के मौलिक अधिकारों पर भी हमला बोल दिया है। दूसरी ओर, झारखंड की सरकार भी चुनाव के समय किए गए वायदे के विपरीत लोगों को रोजगार देने के बजाय गरीबों का रोजगार छीनने में लगी है। कहा कि, इसके खिलाफ जोरदार संघर्ष की जरूरत है। आज हूल दिवस के अवसर पर जल, जंगल, जमीन पर कंपनियों के अधिकार के बजाय आम जनता के अधिकारों की लड़ाई के साथ-साथ केंद्र की फासीवादी सरकार के जनता के अधिकारों पर बढ़ते हमले के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आगामी 4 जुलाई को जिले भर में बालू, गिट्टी, ढिबरा, कोयला आदि की ढुलाई पर रोक को गरीबों के रोजगार पर हमला बताते हुए इसके खिलाफ आयोजित प्रदर्शन को सफल करने की भी अपील की गई।
कार्यक्रम में श्यामकिशोर हांसदा, राजू पासवान, देवीश्वर सोरेन, पोरन सोरेन, मुन्ना हांसदा, संजय मुर्मू, मोहिलाल हेंब्रम, मरांग चांद हेंब्रम, सुशील हांसदा, अनिल हांसदा, रामदेव हेंब्रम, प्रभु किस्कू, रोहित यादव, उत्तम राय, सोमरा हांसदा, महालाल हेंब्रम, नुनुलाल किस्कू, बुधन हांसदा, संतोष मुर्मू, ढीबा मरांडी, श्यामू बास्की समेत अन्य मौजूद थे।