गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद के मोतीलेदा गांव में संचालित दो अवैध आरा मिलों पर सोमवार को वन विभाग ने बड़ी कारवाई की। डीएफओ परवेश अग्रवाल के नेतृत्व में बनी टीम ने छापामारी की। मौके पर डीएफओ खुद मौजूद थे और पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थे। टीम ने मौके पर से आरा मशीन समेत करीब 4 लाख रूपए की कीमती लकड़ियां और अन्य उपकरणों को जब्त किया और बेंगाबाद रेंज कार्यालय लाया।
हालांकि छापेमारी के लिए गठित टीम के आरा मिल पहुंचते ही संचालक सहित मिल में काम करने वाले लोग फरार हो चुके थे। इस वजह से किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।
डीएफओ परवेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिलेदा में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया जिसमें रेंजर सुरेश प्रसाद रजक, प्रभारी विश्वनाथ सिंह, वनरक्षी दीवाकर तांती, गौतम दास, विनोद कुमार , विष्णु किस्कू, रंजन शर्मा, जितेंद्र सिंह आदि को शामिल किया गया। टीम ने संबंधित स्थल पर छापेमारी की। मौके पर से मशीन, करीब सात टन लकड़ियां (अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपए) समेत अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। अवैध रूप से आरा मिल का संचालन करने वालों में सुरेश वर्मा और रविंद्र वर्मा का नाम सामने आ रहा है। जांच की जा रही है। दोषियों पर वन अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।