Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स, जमुआ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, जिप...

गिरिडीह : विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स, जमुआ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी रहीं मौजूद

विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स जमुआ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जमुआ पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश पंडित, डॉ सुशील कुमार आदि ने बारहवीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि इस प्रकार के संस्थान खुलने से यहां के गरीब एवं मेधावी छात्रों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं रही है। 

विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स जमुआ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स के डायरेक्टर मिथलेश वर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम करने से ही हर मुकाम हासिल हो सकता है। बच्चों के द्वारा किए गए मेहनत का फल है कि हमारे विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स का बेहतर प्रदर्शन रहा है। इन्होंने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर समाजसेवी कोलेश्वर वर्मा, नावाडीह पंचायत मुखिया संतोष वर्मा , चुंगलो पंचायत मुखिया विकास मंडल, पूर्व मुखिया नवडीहा ओम प्रकाश महतो, शिक्षक सुशील कुमार, दिनेश पाण्डेय, शिक्षिका मंजूषा कुमारी, इंजीनियर मनीष कुमार, शिक्षक सन्नी कुमार, संजय कुमार मंडल, सुबोध वर्मा, प्रभाकर शर्मा, जफीर उल्लाह, प्रदीप प्रभाकर, अनुप कुमार आदि ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं मौके पर निशा कुमारी, लक्की कुमारी, सोनल कुमारी, शीतल कुमारी, सुलेखा कुमारी ,विद्या कुमारी, प्रेरणा कुमारी,संजना कुमारी,मुस्कान कुमारी,अविनाश कुमार,अनमोल कुमार,आलोक कुमार,मनीष कुमार,सदानन्द वर्मा,चितरंजन आदि छात्र छात्राएं मौजूद थे।
जानकारी दी गई कि विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स के सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम स्थान पर निशा कुमारी रहीं है जिन्हें 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। निशा को केमिस्ट्री में 100 में 100 अंक मिले हैं। द्वितीय स्थान पर नेहा कुमारी रहीं हैं जिन्हे 88.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। 88.4 प्रतिशत अंक लाकर अभिनाश कुमार वर्मा तृतीय स्थान पर रहे हैं। वहीं चौथे स्थान पर छवि कुमारी हैं जो 88.2प्रतिशत अंक अर्जित की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS