प्रतीकात्मक तस्वीर source -Google |
गिरिडीह : सरिया बाजार के लगभग सभी इलाकों में 440 एवं 11 हजार वोल्ट बिजली के पुराने एवं जर्जर तारों को हटाकर कवर तार लगा दिया गया है। लेकिन एफसीआई रोड एवं कांगड़ी स्कूल रोड इलाके में कवर तार नहीं लगाया गया है। जानकारी के अनुसार इस कार्य के लिए दो निजी कम्पनी की ठेकेदारी थी। संभवतः ठेकेदार ने अपनी कागजी प्रक्रिया में इसे पूरा दिखाया होगा या विभाग की लापरवाही से ये इलाका छूट गया। मामला चाहे जो भी हो इन दोनों सड़कों पर नंगा तार जानलेवा बनते जा रहा है। जर्जर होने के कारण तार कभी भी टूट कर गिर सकता हैं। जिससे जान माल का नुकसान होगा। बावजूद विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है।