गिरिडीह : झुंड से बिछड़े हाथियों ने सरिया के उत्क्रमित विद्यालय कुबाडीह में लगी दो खिड़की को क्षतिग्रस्त कर डाला। साथ ही दरवाजे व कई सामान को भी नुकसान पहुंचाया है।घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।
घटना के बाबत स्कूल परिवार की ओर से बताया गया कि सुबह विद्यालय पहुंचने पर जानकारी हुई कि हाथियों ने विद्यालय को नुकसान पहुंचाया है। घटना देर रात की है। इधर हाथियों की मौजूदगी से आस पास के आम लोग डरे हुए हैं। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि हाथियों को बेवजह परेशान ना करें। जल्द ही वन विभाग के द्वारा झुंड से बिछड़े इन हाथियों को पुनः सरिया से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा।