Saturday, January 11, 2025
HomeGiridihगिरिडीह : हमारे रक्तदान से होता है जरूरतमंद के जीवन का कल्याण-...

गिरिडीह : हमारे रक्तदान से होता है जरूरतमंद के जीवन का कल्याण- समाजसेवी योगेश पाण्डेय

लोगों को जागरूक करते योगेश पांडेय

गिरिडीह : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को गिरीडीह कोडरमा मुख्य मार्ग पोबी मोड़ स्तिथ महावीर रिकॉर्डिंग स्टूडियो में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वावधान में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्यूरो के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि हर साल रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ये दूसरों को नया जीवन प्रदान कर सकता है। रक्त जाति,धर्म,कौम,मज़हब पूछ कर नहीं किया जाता है। दान किया हुआ रक्त जीवनदायी होता है इसलिए मानवता को प्राथमिकता दें। 

श्री पांडेय ने कहा कि आमतौर पर लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनका हीमोग्लोबिन काम हो जाएगा और शरीर में कमजोरी आएगी। लेकिन सच ये है कि रक्तदान सिर्फ किसी जरूरतमंद की जान नहीं बचाता बल्कि दान करने वाले के सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। जब आप रक्तदान करते हैं तो आपका शरीर खून की कमी को पूरा करने में जुट जाता है। इससे लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर अगले कुछ महीने में पहले जैसा हो जाता है। रक्तदान से शरीर कई तरह की बीमारियों से बचा रहता है, साथ ही दिमाग को भी सकारात्मकता मिलती है। 

इस दौरान महावीर रिकॉर्डिंग स्टूडियो के निर्माता निर्देशक सचेन्द्र कुमार पासवान ने भी रक्तदान के प्रति ग्रामीणों को प्रेरित किया। मौके पर छोटू कुमार राणा,रिंकू राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS