गिरिडीह : जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत श्यामसिंह नावाडीह में शुक्रवार को भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला इकाई की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम अंसारी ने की। वहीं इस बैठक में राज्य महासचिव विश्वनाथ सिंह, जिला सचिव बैजनाथ प्रसाद वर्मा, जिला समन्वयक योगेंद्र
कुमार गुप्ता समेत जमुआ और गिरिडीह प्रखंड के प्रखंड कोऑर्डिनेटर, पंचायत समन्वयक एवं अन्य प्रखंडों के प्रखंड कोऑर्डिनेटर ने भाग लिया।
कुमार गुप्ता समेत जमुआ और गिरिडीह प्रखंड के प्रखंड कोऑर्डिनेटर, पंचायत समन्वयक एवं अन्य प्रखंडों के प्रखंड कोऑर्डिनेटर ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा संचालित सामुदायिक शिक्षण केंद्र को बेहतर करने, प्रबंधन समिति को नियमित करने एवं विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ साथ सामुदायिक शिक्षण केंद्र का विजिट करने आ रहे प्रख्यात लेखक राधेश्याम मंगोलपुरी के स्वागत की तैयारी पर चर्चा की गई। साथ ही कोरोना काल में हुए बाधित शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए 15 पंचायत के 150 शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। यह प्रशिक्षण जमुआ प्रखंड में 29 और 30 जून को वहीं गिरिडीह प्रखंड में 27 और 28 जून को हो होगा।