Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeIndiaनई दिल्ली : शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद...

नई दिल्ली : शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा दिया

उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर ठाणे में पटाखे फोड़े गए और मिठाई बांटी गई। राम कदम ने ट्वीट कर कह डाला कि घमंड चकनाचूर हो गया है। उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट मामले में फैसले के ठीक बाद बुधवार देर शाम फेसबुक के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। इसी दौरान उद्धव ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उद्धव ठाकरे ने विधानपरिषद सदस्य पद से भी इस्तीफे की घोषणा की है । उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं अप्रत्याशित तरीके से (सत्ता में) आया था और मैं इसी तरह से बाहर जा रहा हूं। मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा। मैं अपने सभी लोगों को इकट्ठा करूंगा। मैं सीएम और एमएलसी के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कल यानी 30 जून को फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ठाकरे ने कहा कि अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं।

उद्धव ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं कि हमने आधिकारिक तौर पर औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है। मैं एनसीपी और कांग्रेस के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। शिवसेना, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ठाकरे ये लोग तभी मौजूद थे जब प्रस्ताव पारित हुआ था जबकि एनसीपी और कांग्रेस के लोगों ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया था।

उद्धव ने अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे अच्छे कामों को नजर लग।  

उद्धव ठाकरे ने कहा कि न्याय देवता ने फैसला दिया है, फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है. राज्यपाल का भी धन्यवाद। लोकतंत्र का पालन होना चाहि।  हम उसका पालन करेंगे।

कैबिनेट की बैठक में दिए थे संकेत

उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद कहा था कि आपने ढाई साल मेरा सहयोग किया. आभारी हूं. इन ढाई साल में मुझसे गलती हुई हो, अपमान हुआ हो तो माफ़ी चाहता हूं। उन्होंने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों ने दगा भी किया। मंत्रालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने नमन किया।

कैबिनेट बैठक में अपने सहयोगियों का धन्यवाद करने के बाद उद्धव ठाकरे सीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी स्टाफ को एक साथ बुलाकर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने पिछले ढाई साल मेंसहयोग की भावना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS