गिरिडीह : इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के नए सत्र की शुरुआत शुक्रवार को पौधारोपण कर किया गया। संस्था की अध्यक्ष अर्चना कुमारी की देख रेख में पहला प्रोजेक्ट इनरव्हील गार्डन वाटिका में 50 पौधे लगाकर किया गया। जिसके बाद बचपन स्कूल व सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के 30 बच्चों द्वारा ट्री प्लांटेशन करवाया गया। इस दौरान स्कूलों के बच्चों ने खुद को पत्तों से सजा कर पौधे का रूप देकर एक बेहतर प्रदर्शन भी किया। मौके कर बच्चों के बीच एसईटी और ड्रॉ कॉन्पिटिशन भी राखी झुनझुनवाला के द्वारा करवाया गया। इस आयोजन में पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसके बाद बच्चों के बीच जूस, स्नैक्स के पैकेट और रिटर्न गिफ्ट के तौर पर गार्डन सेट दिया गया।
क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय ने बच्चों को बताया कि पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। मौके पर रंजना बगड़िया, सोनाली तरवे, सुमन गौरीशरिया, कोषाध्यक्ष कविता राजगढ़िया, स्मृति आनंद समेत अन्य सदस्य उपस्थित थीं।