गिरिडीह : असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पत्रांक 1432 पत्र के आलोक में दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग, श्रवनयीका आदि प्रदान करने के उद्देश्य से जमुआ प्रखंड सभागार में शनिवार को एकदिवसीय दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला से आए स्वास्थ्य टीम में एस पी बिशवाल(पीएसओ ऑफिसर),अभिलाष पति(ऑडियोपजिस्ट),राकेश पटनायक(पीएसओ), सोनू कुमार(पीएसओ),बलराम सिंह गुर्जर(कम्यूनीटी हेल्थ ऑफिसर),गौरी कुमारी(सीएचओ) ने शिविर में आए दिव्यांगजनो का परीक्षण किया गया। अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा उक्त अवसर पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीएसओ ऑफिसर एस पी विशवाल ने कहा की 105 दिव्यांग का आवेदन प्राप्त हुआ है। एक सूची तैयार किया गया है आवश्यकतानुसार दिव्यांगजनों के बीच तीन महीने के बाद कृत्रिम अंग का वितरण शिविर आयोजित कर किया जायेगा। पोबी पंचायत प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय सहयोग में प्रज्ञा केंद्र(सीएससी) वीएलई राजेश कुमार यादव(हरला पंचायत),महेश कश्यप(जगन्ननाथडीह),परशुराम सिंह(धूरैता),गुलाब मंडल(रेंबा),संदीप वर्मा(धोथो) ने प्राप्त आवेदनों का पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत कुमार यादव,उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी,बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति प्रखंड अध्यक्ष मो जुनैद आलम सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,आंगनबाड़ी सेविका, जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदी, पीडीएस डीलर,सहिया,गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ता, सीएचसी जमुआ के स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे।