Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : जमुआ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, दर्जन से अधिक कर्मियों...

गिरिडीह : जमुआ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, दर्जन से अधिक कर्मियों को शो कॉज, वेतन अवरुद्ध

जमुआ बीडीओ अशोक कुमार की बैठक

गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा बैठक किया गया। उक्त बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सभी बीएफटी मुख्य रूप से उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में बीडीओ ने सर्वप्रथम सभी कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इस वर्ष प्रारंभ हुए 140 बिरसा मुंडा आम बागवानी की योजना में शत प्रतिशत गड्ढे की खुदाई के साथ-साथ गड्ढे की भराई एवं ट्रेंच कटिंग के अलावे शतप्रतिशत बागवानी का घेराव करने का सख्त निर्देश दिया गया। वहीं प्रखंड के सियाटांड पंचायत में अब एक भी बागवानी की योजना संचालित नहीं रहने के कारण संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन/मानदेय स्थगित करने का आदेश दिया गया। वहीं बीपीओ को निर्देश दिया गया कि सभी बागवानी में पौधा खाद एवं अन्य सामग्री शीघ्र उपलब्ध करवाएं। 

बीडीओ ने कहा कि हर हाल में 15 अगस्त तक सभी पौधा लग जाए। बीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले लेखा सहायक का एक दिन का मानदेय स्थगित रखने, वहीं आधार कार्ड इंट्री एवं जॉब कार्ड वेरिफिकेशन के समीक्षा में टारगेट एचिव नहीं करने वाले आधे दर्जन कर्मियों का भी एक-एक दिन का मानदेय स्थगित रखने का सख्त निर्देश दिया गया।

बीडीओ अशोक कुमार ने कहा की बागवानी में इमारती पौधा संबंधित प्रखंड में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित दीदी बगिया से प्राप्त करें। वहीं पंचायत वार सिंचाई कूपों की समीक्षा किया गया अब तक निर्माणाधीन लंबित कूपों को दो दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक गुरुवार को पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ रोजगार दिवस मनाए बिना साइन बोर्ड का कोई भी स्कीम प्रारंभ नहीं करने, पीएम आवास योजना में मनरेगा लेबर का मजदूरी भुक्तान करने सहित दर्जनों निर्देश दिया गया। वहीं बीडीओ अशोक कुमार ने कहा की पंचायतों में संचालित पीएम आवास को टारगेट के अनुसार संबंधित पंचायतों के कर्मी प्रथम एवं द्वितीय चरण का जियो टैग कर शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर बीपीओ जागेश्वर दास एवं संजय चौधरी,सहायक अभियंता सुभाष दास,प्रभारी कृषि पदाधिकारी नित्यानंद चौधरी,पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार के अलावे पंचायत सचिव नूनूलाला दास,दिनेश हाजरा,धर्मदेव राय,केदार राय,जयराज विश्वकर्मा,रामशरण यादव,जनसेवक रेनू यादव,अनिल गोस्वामी, कनीय अभियंता शशांक सौरव,युधिष्ठिर मंडल,खुर्शीद अंसारी,नरेश दास,उत्तम रजक,सोनी कुमार,रोजगार सेवक सुरेश वर्मा,याकूब अंसारी,शाहनवाज आलम,मुफ्ती जमीर उद्दीन,बिपिन कुमार,हाफिज जमालुल कादरी,मो.इकबाल,बिपिन कुमार,राजेश कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS