Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : पतंजलि परिवार की बैठक में जड़ी-बूटी दिवस और गुरु पूर्णिमा...

गिरिडीह : पतंजलि परिवार की बैठक में जड़ी-बूटी दिवस और गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा

पतंजलि परिवार गिरिडीह की बैठक संपन्न

गिरिडीह : पुराना जेल मंदिर प्रांगण में रविवार को पतंजलि परिवार गिरिडीह की मासिक बैठक राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले पिछले बैठकों की संपुष्टि की गई। साथ ही 21 जून योग दिवस की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि परिवार के सदस्यों व मीडिया बन्धुओं के सहयोग से 21 जून का कार्यक्रम सफल रहा। इसके लिए समिति की तरफ से सभी को साधुवाद दिया गया। साथ ही आगे 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस और 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम को मनाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। इसके लिए तय किया गया कि गुरु पूर्णिमा पर रेड क्रॉस भवन में वृहद रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगी जिसमें हवन पूजन के साथ-साथ गीत संगीत आदि का दौर चलेगा। साथ ही अल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी। 4 अगस्त से शुरू होने वाली जड़ी बूटी दिवस को सप्ताह भर मनाने का निर्णय लिया गया। सभी अपने अपने घर तथा अपने पड़ोस आदि में वृक्षारोपण करेंगे। साथ ही औषधीय पौधों का वितरण भी करेंगे। इंस्टिट्यूट, स्कूल, कॉलेज में जाकर इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम करेंगे ताकि अधिक से अधिक जड़ी बूटी का ज्ञान लोगों को हो सके और वे इसका इस्तेमाल करके स्वस्थ हो।

इस दौरान नियमित योग कक्षा में उपस्थिति को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई तथा पाया गया कि प्रचार प्रसार सही ढंग से नहीं हो पाने के कारण लोगों की उपस्थिति में कमी देखी जा रही है। इसके लिए फ्लैक्स बनाकर शहर के मुख्य मुख्य जगहों पर लगाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही नए कक्षा का संचालन करने पर भी बल दिया गया। मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्रज किशोर गुप्ता द्वारा नया क्लास प्रारंभ करने का विचार आया। साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता सपना राय ने दुर्गा माता विद्यालय में नियमित योग कक्षा प्रारंभ करने की बात कही।

कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्रजकिशोर गुप्ता, सपना राय, लक्ष्मी छाया, अजय पाठक आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS