गिरिडीह: जिले के जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित प्राचीन पंचमंदिर परिसर में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पहले कारगिल के शहीदों को कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित की गई और गगनभेदी राष्ट्रभक्ति जयकारा लगाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्यूरो के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कारगिल युद्ध की शुरुआत से लेकर पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने तक का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना की पाकिस्तान को धूल चटाने वाली वीरता, पराक्रम,शौर्य का 23 साल पुराना ऐसा सबूत है जो आज भी दुश्मनों के पसीने छुड़ाने के लिए काफ़ी है। पाकिस्तान के मंसूबों पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ भारतीय सेना हमेशा पानी फेरते रहेगा। बेहद ही गर्व है सेना पर और लानत है सेना पर अंगुली उठाने वाले नेताओं पर। कहा कि पाकिस्तान ,चीन से अधिक खतरा देश के अंदर छुपे जयचंदी गद्दारों से है जिससे सावधान,सतर्क रहते हुए मुंहतोड़ जबाव देने की ज़रूरत है। युवा दिग्भ्रमित नहीं रहें बल्कि असीम शक्ति का सदुपयोग सभ्य,सशक्त, ऐश्वर्यशाली समाज,राष्ट्र नवनिर्माण में करें।
मौके पर सतेंद्र सिंह,रामदेव यादव भगत, हूरो सोनार,मंसूर अंसारी,मोहन तुरी,संतोष कुमार साव,मनीष राम,राजा कुमार राम सहित अन्य मौजूद थे।