गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में हिंदू नाम से फर्जी आईडी बनाकर प्रेम प्रसंग व शादी का झांसा देकर शेड्यूल कास्ट की युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में तिसरी थाना प्रभारी पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि तीन युवकों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इनमें तिसरी के बगरेडीह गांव के साजिद अंसारी, मो. इरफान व एक अन्य शामिल है।
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक तिसरी थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप भी लग रहा है।
जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी साजिद अंसारी ने हिंदु युवक के नाम से फेक ID बनाकर पीड़िता को अपने झांसे में ले लिया। दोनों में बातचीत भी होती रही। इसी दरम्यान पिछले माह जून में आरोपी साजिद ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया। साजिद उसे गड़कूरा पंचायत के पालमो मिशन स्कूल लेकर गया जहां उसने पीड़िता को रात भर रखा और शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक संबंध भी बनाए।
इसके बाद बातचीत का दौर चलता रहा। आरोपी साजिद ने दूसरी बार उसे गिरिडीह के पारसनाथ स्टेशन बुलाया और स्टेशन के समीप ही शादी की बात कर बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी ने एक बार फिर युवती को बीते 24 जून को शादी करने की बात कहकर तिसरी के कबूतरी पहाड़ बुलाया। जब पीड़िता वहां पहुंची तो आरोपी साजिद के साथ उसका दोस्त मो. इरफान और एक अन्य युवक मौजूद था। साजिद ने कहा कि ये दोनो दोस्त हैं और शादी में मदद करेंगे। लेकिन साजिद सहित दोनों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद पीड़िता काफी परेशान हो गई। इसने किसी तरह परिजनों को पूरी बात बताई। जिसके बाद गुरुवार की शाम पीड़िता अपने परिजनों के साथ तिसरी थाना पहुंची और आवेदन देकर करवाई की मांग की।


