गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह की ओर से पवित्र श्रावण मास के अवसर पर इनारावरण बिहार में रात्रि डाक बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस बाबत समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी इनारावरण में रात्रि डाक बम की सेवा करने के लिए गिरिडीह से एक जत्था पहुंचा। शिविर में डाक बम के साथ-साथ आम बम की सेवा के लिए फल, शीतल पेय, चाय, नींबू-पानी, ग्लूकोज, दवा, गर्म पानी आदि की व्यवस्था की गई। कहा कि इस प्रकार का शिविर समिति पिछले 15 वर्षों से लगातार आ रहा है।
समिति अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने कहा कि समाज के सहयोग से प्रत्येक वर्ष शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता है।बाबा भोलेनाथ की कृपा सब पर बनी रहे ऐसी प्रार्थना करता हूं।
शिविर को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल,राकेश रंजन, अमितेश गौरव,बबलू बरनवाल, संजय बरनवाल,पंकज बरनवाल, दिलीप बरनवाल,अमित तर्वे आदि का सराहनीय योगदान रहा।