गिरिडीह : मक़तपुर में माले की गिरिडीह विधानसभा स्तर की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माले के जिला सचिव पूरण महतो मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा कर रहे थे।
जिला सचिव पुरण महतो ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में बहुत कम दिनों में भाकपा माले का काम जनता घर घर जानने लगी है। यह यहाँ के कर्मठ सदस्यो के मेहनत का नतीजा है। जो काम विपक्ष को करना चाहिए उसे माले बखूभी कर रहा है, जबकि सत्ता और विपक्ष जनता के सवालों पर चुप्पी मार रहे हैं। जनता सब देख रही है, सत्ता पक्ष माले के कार्य देखकर माले को बार बार टारगेट कर रही है। माले के प्रति जनता का झुकाव बढ़ा है। माले को टारगेट करना बंद करें , माले किसी के दबाव में आकर जनता के हितों में काम करना बंद नहीं करेगी।
बैठक में पार्टी के जनसंगठन विस्तार पर बात की गई। इंकलाबी नौजवान सभा, आयसा झामस, किसान महासभा, एपवा, एक्टू, मोटर कामगार यूनियन आदि माले के जनसंगठन को तेजी से बढ़ाने पर जोर दिया गया। श्री महतो ने कहा कि 21 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में किसान, मजदूर के सवाल पर धरना प्रदर्शन करना है। प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग करना है कि गिरिडीह को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए। किसानों का घर और पेट साल भर चल सके इसके लिए मुवावजा की मांग करनी है। विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में जनता के सवालों पर वोट ले लिए जाते है लेकिन जनता का एक भी काम नहीं हो पाता है। गरीब, किसान, मजदूर परेशान हैं। फैक्ट्री मालिक फैक्टरी मजदूर का दोहन कर रहे हैं। काम करवा के पैसे नहीं दे रहे हैं। कुछ फैक्ट्री मालिक किसानों की जमीन भूमाफिया की मदद से हड़प रहे हैं।
माले, युवा और बुजुर्ग से आह्वान करती है कि भाकपा माले को ज्वाइन करें या जो जनता के सवाल हैं उन सवालों पर भाकपा माले के बैनर तले आंदोलन में शामिल हो। तभी गिरिडीह में कुछ सुधार हो सकता है क्योंकि सत्ता पक्ष सिर्फ बिजनेस पर उतारू है जिसे मालिक बर्दाश्त नहीं करेगा।बैठक में मुख्य रूप से कई लोगों ने पार्टी ज्वाइन की।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित माले की नेत्री व जिला कमिटी की सदस्य प्रीति भाष्कर, पूर्व मुखिया फूल देवी, माले नेता रंजीत यादव, उज्जवल साव, ताज हसन, एकलव्य उजाला, नासिर शेख, संगीता, निशान्त भाष्कर, मृत्युंजय कुमार, राजा अंसारी, राजू दास, अमर प्रेम सहाय, विनोद दास, शिवम दास, मो काबिर अंसारी, मुजज्बील, रोहित दास, एकलव्य उजाला ने हरेक वार्ड में संगठन बनाने की बात कही है।