गिरिडीह : जमुआ के युवा जन जागरण क्लब के कांवरियों का जत्था रविवार को बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। जत्था निकलने के पूर्व शिव भक्तों ने जमुआ संकट मोचन मंदिर एवं झारो नदी में पूजा अर्चना की। भक्तों का जत्था भोलेनाथ की जय जयकार करते हुए जमुआ चौक से बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। लोग पूरे उत्साह में दिख रहे थे। जत्था में महिला-पुरुष शामिल थे। इस वर्ष काफी संख्या में भोलेनाथ के भक्त बाबा का जलाभिषेक करने को काफी उत्सुक दिख रहे हैं।
शिव भक्तों ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण ये लोग नही जा सके थे। इस बार बाबा ने बुलाया है। सभी लोग उत्साहित हैं क्योंकि दो साल के बाद ये अवसर मिला है।
बताया गया कि बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए ये देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेगे। जत्था में युवा जन जागरण क्लब जमुआ के बिनय राय, ललन राय, कुंदन कुमार, आनन्द कुमार, सदानंद राय, चंदन कुमार, रंजीत राणा, दीपक कुमार, पशुराम राय, सचिन राय, मनोज राणा, रामदेव तुरी प्रियरंजन, तुलसी राय, टुनटुन राय, बलराम राय, सिकंदर तुरी आदि महिला पुरुष शामिल हैं।