Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : हरिचक में माले की बैठक संपन्न, बालू, कोयला, ढिबरा, गिट्टी...

गिरिडीह : हरिचक में माले की बैठक संपन्न, बालू, कोयला, ढिबरा, गिट्टी के टेंडर को लेकर 4 जुलाई को माले करेगा प्रदर्शन

हरिचक में माले की बैठक संपन्न

गिरिडीह : परसाटांड़ पंचायत के हरिचक में माले के जिला सचिव पुरण महतो के अगुवाई में एक बैठक की गई। इस दौरान बालू, कोयला, ढिबरा, गिट्टी आदि पर सरकार का निष्क्रिय सोच को लेकर आगामी 4 जुलाई को होने वाली बैठक पर और संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान आगे के कार्यक्रमों की रणनीति भी बनाई गई।

माले के जिला सचिव पुराण महतो ने कहा कि पूरे जिले से माले लीडर अपने समर्थक के साथ इस कार्यक्रम से जुड़े। आव अवाम का भी जुटान होगा। पुरण महतो ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार लगातार जनता को धोखा दे रही है। बालू, कोयला, ढिबरा, गिट्टी आदि से संबंधित कार्यों पर निर्भर रहने वाले मजदूर परेशान है। क्रेसर तोड़ा जा रहा है। ट्रैक्टर पकड़ा जा रहा है किंतु टेंडर नहीं किया जा रहा है।

बैठक में गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि सरकार मजदूर के साथ खड़ी नहीं है बल्कि जिनका पॉकेट गर्म है उसके साथ है। बालू, गिट्टी, ढिबरा, कोयला से लाखों का परिवार चलता है। सरकार प्रशासन के बदौलत उसे बंद करना चाहती है। सरकार की मनसा होती तो गरीब पर छापेमारी नहीं करती। इस मुद्दे को लेकर माले आगामी 4 जुलाई को जिला मुख्यालय पपरवाटांड़ के सामने जोरदार प्रदर्शन करेगी। जिसमें बगोदर विधायक विनोद सिंह, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिला सचिव पुरण महतो के साथ माले के सैकड़ो नेतृत्वकर्ता और हजारो की संख्या में माले के कार्यकर्ता व समर्थक पहुँचेंगे और आवाज बुलंद करेंगे।

जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर ने कहा कि हम गरीबो के साथ हरेक मोड़ पर खड़े मिलेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से निशान्त भाष्कर, नौशाद अहमद चाँद, सनातन साहू, मनीष वर्मा, नासिर शेख, शमीम शेख, मो मज़बूल, मो सरफ़राज़, नौशाद, मनबुल मलिक, मो सौकत अली, उमेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS