गिरिडीह : सीबीएसई की ओर से दसवीं एवं द्वादश का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य तथा दशम का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में 114 वाणिज्य में 27 एवं दसवीं की परीक्षा में 250 भैया-बहनों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की।विज्ञान में बहन आकांक्षा रानी 94.4%, वाणिज्य में रेशम कुमारी 91.4 एवं दसवीं में रौनक कुमार 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय टॉपर रहे।
प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि यह शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। मौके पर बच्चों को विद्यालय में मिठाई खिलाकर उनके हौसले को बढ़ाया गया।कहा कि विद्यालय द्वारा प्रदत संस्कार को भैया-बहन अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए रखेंगे ऐसी अपेक्षा है।विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।