गिरिडीह : झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला इकाई एनएमओपीएस के जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में गिरिडीह में सत्ता पक्ष के सम्मानित विधायक और संबंधित दलों के जिलाध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया गया। झारखंड सरकार और सूबे के सम्मानित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा गत कैबिनेट में पुरानी पेंशन बहाली की स्वीकृति के बाद जनप्रतिनिधियों और जिला अध्यक्षों के निजी आवास पर जाकर एनएमओपीएस की टीम ने सरकार के मुखिया और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार वर्मा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष गिरेंद यादव के प्रति आभार जताया गया और मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर धनयवाद कहा।
संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने एनपीएस रूपी आर्थिक गुलामी से सरकारी कर्मचारियों को निजात दिलाने के अपने वायदे को पूरा किया है। पुरानी पेंशन बहाली को कैबिनेट से स्वीकृति मिली है, वह बहुत ही सराहनीय है। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा होगा। एनपीएस रूपी आर्थिक गुलामी से आजादी देते हुए सरकार 15 अगस्त को अधिसूचना जारी कर अपने वादे को पूरा करें और तमाम कर्मचारियों के बुढ़ापे के सहारा को सुरक्षित करें।
विधायक श्री सोनू और सरफराज अहमद ने आश्वस्त करते कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बहुत गंभीर हैं। एसओपी का काम जारी है और पूरा यकीन है कि स्वतंत्रता दिवस पर सरकार तोहफा देगी।
कार्यक्रम में एनएमओपीएस के प्रांतीय महिला सचिव शमा परवीन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, जोनल संगठन सचिव इम्तियाज अहमद, जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, लिपिक राज्य संयोजक विकास सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रसाद दांगी, सोशल मीडिया प्रभारी मिथुन राज, शिक्षक संघ के मोहम्मद अख्तर अंसारी, विनोद प्रसाद यादव, तबस्सुम जहां, माला लता मुर्मू, उमेश प्रसाद चौधरी, केदार यादव, विकास कुमार, सुनील कुमार, शंभू गुप्ता, गजेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, नौशाद समा, अवधेश कुमार, ऋषिकांत सिन्हा सहित सभी विभागों के एनपीएस ने सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और आग्रह किया कि आगामी 15 अगस्त को मुख्यमंत्री अधिसूचना जारी कर एनपीएस से आजादी दिलाएं।