नई दिल्ली : Zee News के पॉपुलर शो DNA होस्ट करने वाले लोकप्रिय एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी अब इंडिया टुडे ग्रुप के ‘आज तक’ चैनल पर दिखाई देंगे। वे ‘आज तक’ में बतौर ‘कंस्लटिंड एडिटर’ अपनी जिम्मेदारी1 संभालेंगे। वहीं आज तक न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद के मार्गदर्शन में एक नया शो लेकर आएगा जिसके माध्यम से सुधीर चौधरी बतौर एंकर दर्शकों से जुड़ेंगे।
सुधीर चौधरी ने किया Tweet
सुधीर चौधरी ने आज तक के एक tweet को रिट्वीट कर लिखा है “Your new destination to follow me. See you soon on air. @aajtak #SudhirOnAajTak
दरअसल tweet में आज तक ने सुधीर चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सुधीर चौधरी आज तक के ऑफिस से अपने दर्शकों को एक मैसेज देते नजर आ रहे हैं।
सुधीर चौधरी ने वीडियो में कहा :- सोशल मीडिया से मुझे पता चल रहा था कि आप सब लोग बेहद बेचैन हैं। आप बहुत मिस कर रहे हैं मुझे, मेरे शो को बहुत मिस कर रहे हैं और हर रोज रात को 9:00 बजे जो हमारी मुलाकात हुआ करती थी वह काफी टाइम से नहीं हुई थी। और जैसा की आप से वादा किया था कि आपका इंतजार को और ज्यादा लंबा नहीं होने दूंगा। मैं अपना वादा निभा रहा हूं और आज मैंने आज तक ज्वाइन कर लिया है और अब बहुत जल्द आज तक पर मेरी और आपकी मुलाकात होगी , वैसे ही जैसे वर्षो तक पहले हुआ करती थी।
Your new destination to follow me. See you soon on air. @aajtak #SudhirOnAajTak https://t.co/WjbRESRKIT
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 11, 2022
एंकर शुभांकर मिश्रा का ट्वीट
‘आज तक’ के एंकर शुभंकर मिश्रा ने भी Twitter पर ट्वीट कर सुधीर चौधरी का स्वागत किया है।
Welcome to Aajtak @sudhirchaudhary sir 💐
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 11, 2022
Zee News से दिया था इस्तीफा
71 लाख टि्वटर फॉलोअर्स, 27 लाख फेसबुक फॉलोअर्स और करीब 7 लाख इंस्टा फॉलोअर्स की फैन संपदा रखने वाले सुधीर चौधरी ने हाल ही में ‘Zee News’ को अलविदा कह दिया था। उन्होंने ‘Zee News’ के एडिटर-इन-चीफ और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने Zee News पर कई वर्षों तक रिकॉर्ड TRP और कई अवॉर्ड जीतने वाले शो ‘DNA’ को होस्ट किया। दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं। हाल ही में उन्हें मोस्ट ट्रस्टेड CEO का खिताब मिला था।
सुधीर शुरुआत में जी न्यूज में शामिल हुए थे, लेकिन 2003 में वह Zee छोड़कर सहारा समय से जुड़ गए। इसके बाद वह कुछ समय के लिए इंडिया टीवी से भी जुड़े थे। हालाँकि 2012 में उन्होंने फिर से जी न्यूज ज्वाइन किया और तब से लगातार वे Zee News में बने रहे।