रांची : झारखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को जींस पैंट पहनने से मना किया तो पत्नी ने चाकू से वार कर पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई।
मामला जामताड़ा जिला स्तिथ जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोरभिटा गांव का है।
जानकारी के अनुसार जोरभिटा गांव निवासी आंदोलन टुडू की पत्नी पुष्पा हेंब्रम 12 जुलाई की शाम गोपालपुर गांव में सावन महीने के अवसर पर लगे मेला में जींस पहन कर घूमने गई थी। वापस लौटने पर महिला के पति आंदोलन टुडू ने कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई है, तुम जींस मत पहना करो। ये बात पत्नी को इतनी बुरी लगी कि दोनों में कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने अपने पति पर धारदार चाकू से वार कर दिया। चाकू के वार से पति आंदोलन टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि करीब 4 माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी। इधर पत्नी ने घरवालों के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि घायल की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हुई है। पुलिस के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज की कर जांच पड़ताल में की जा रही है।