रांची : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष सह युवा इंटक के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने पत्र के माध्यम से सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड सीसीएल के सीएमडी से गिरिडीह कोलियरी में अविलंब कोयला चोरी को रोके जाने की मांग की है। इन्होंने कहा कि गिरिडीह कोलियरी के ओपन कास्ट खदान में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के नाम पर रात्रि के समय कोयला चोर सुरक्षा गार्ड बन कर कोलियरी में प्रवेश करते हैं एवं ओपन कास्ट खदान के फेस से कोयला चोरी करवाते हैं। इन्होंने इस धंधे को अविलंब रोकने की मांग की है। पिछ्ले दिनों कोयला खदान में गोलीबारी एवं बमबारी का जिक्र करते हुए इन्होंने सीएमडी से जल्द से जल्द गिरिडीह कोलियरी में सीआईएसएफ की नियुक्ति अथवा गिरिडीह कोलियरी में सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों के एरिया स्थानांतरण की मांग की है। इनका कहना है कि सीसीएल के सुरक्षाकर्मी वर्षों से एक ही स्थान पर नियोजित हैं जबकि कोल इंडिया के स्थानांतरण नियमावली के अनुसार सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों का भी स्थानांतरण एक जगह से दूसरी जगह होना चाहिए। ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि कुछ सफेदपोश के द्वारा कोयला की तस्करी की जा रही है जिसे रोकना बेहद ही जरूरी है । ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि कोयला चोरी नहीं रोकी गई तो जल्द ही राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले ये प्रबंधन से बात करके स्थाई उपायी निकालेंगे जिससे कोयला चोरी रुक सके।