रांची : राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (NHRCCB) के द्वारा आगामी 30 जुलाई को दिल्ली के प्रसिद्ध होटल अशोक में अन्तराष्ट्रीय मानवधिकार अधिवेशन का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने गिरिडीह समेत झारखंड के NHRCCB एन्टी करप्शन यूनिट के झारखंड अध्य्क्ष रोहित झा , NHRCCB झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिकंदर वर्मा, प्रदेश महासचिव युवा जितेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष गिरीडीह योगेश पांडेय , अख्तर खान, मनोज कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी 28 को दिल्ली रवाना होंगे।
बताया गया कि अधिवेशन की अध्य्क्षता NHRCCB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर वर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि व अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले , केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर , जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस एमएम कुमार , पूर्व कॉउंसल जनरल ऑफ इंडिया न्यूयॉर्क एवं सदस्य राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग डॉ दयानेस्वर मूलय , अडिशनल सॉलिटर जनरल ऑफ इंडिया सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया विक्रमजीत बनर्जी ,राँची विश्विद्यालय के कुलपति डॉअजीत कुमार सिन्हा ,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगों ,राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन ,दिल्ली के सांसद पद्मश्री हंसराज हँस,छत्तीसगढ़ के सांसद गोमती साईं , उतराखंड के राज्य मंत्री कैलाश चंद्र गहतोड़ी ,लॉ मंत्रालय के जोइंट सेक्रेटरी जी राघवेंद्र , डेपुटी अंटोनी जनरल उतराखंड मनोज गोरकेला , राज्य महिला आयोग उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री अंजू चौधरी , दिल्ली बाल कौंसिल के चेयरमैन मुरारी तिवारी ,ग्लोबल अम्बेसडर ऑफ पीस डॉ लोकेश मुनि ,प्रशिद्ध लेखक सह डी डी न्यूज़ के राजेश मिश्रा, एम्स दिल्ली के आयोडीन मैन ऑफ इंडिया से प्रशिद्ध पदश्री चंद्रकांत पांडव , कमांडेंट एके पासवान ,दिल्ली के ए सी पी आशीष कुमार , रेवांडा के भारत ब्रांड अम्बेडकर नेयसा सांघवी ,संसद सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी शशि तनवर ,शिवपुरी मध्यप्रदेश पी के यूनिवर्सिटी के डीन दिनेश बाबू ,दिल्ली हाई कोर्ट स्टैंड कॉउंसल एम सी डी मुकेश गुप्ता , सेक्रेटरी बार कौंसिल दिल्ली पीयूष गुप्ता समेत कई गणमान्य बड़े चेहरे उपस्थित रहेंगे।
जानकारी दी गई कि इस अंतराष्ट्रीय अधिवेशन को कुल 6 सत्र में बांटा गया है जिसमे उदघाटन सत्र और समापन सत्र शामिल है। इसके आलावा मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ,बाल अधिकार एवं महिला अधिकार, आदिवासी अधिकार ,शिक्षा का अधिकार पर चर्चा होगी जिसमें देश के विभिन्न पैनलिस्ट चर्चा करेंगें। इस अधिवेशन की स्मारिका का भी विमोचन होगा जिसमें राज्यपाल समेत कई बड़े चेहरे के संदेश हैं।
इस अधिवेशन में मानवधिकार एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे NHRCCB के देश भर के कई पदाधिकारीयों को सम्मानित किया जाएगा। अधिवेशन में भारत के लगभग सभी राज्यों समेत विश्व के कई देशों के डेलिगेट भाग ले रहे हैं ।
रणधीर वर्मा ने कहा कि अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए NHRCCB पदाधिकारी 3 महीने से लगातर मेहनत कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर वर्मा ने कहा कि यह अधिवेशन NHRCCB के सभी पदाधिकारी के सहयोग से यह अधिवेशन ऐतिहासिक होने जा रही है और पूरे देश भर में मानवधिकार के क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को इससे मनोबल बढ़ेगी और यकीनन सम्पूर्ण भारत मे इस अधिवेशन से मानवधिकार के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।